काशीपुर, अप्रैल 16 -- बाजपुर। केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार की देर रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन में उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। वहीं बाजपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही परिजन युवती को लेकर वापस घर ले गए। एसआई प्रह्लाद सिंह ने बताया कि युवती के विषैला पदार्थ खाने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...