रुद्रपुर, मई 6 -- सितारगंज, संवाददाता। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मीरपुर, बिसलपुर (पीलीभीत) निवासी, 28 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र अरविंद शर्मा पिछले पांच सालों से सितारगंज स्थित गांव उकरौली में किराये के मकान रहकर सिडकुल की एक निजी कंपनी में कार्य करता था। सोमवार को वह अपने कमरे में था। काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर आसपास के लोगों ने उसका दरवाजा खटखटाया लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। शक होने पर लोगों ने मकान मालिक को इसकी सूचना दी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा कि उसने छत पर लगी बल्ली के सहारे फांसी पर लटका था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी नहीं ...