हाथरस, अगस्त 29 -- सासनी। आगरा अलीगढ रोड स्थित न्यू बिजलीघर काॅलोनी में एक करीब पच्चीस वर्षीय विवाहिता ने फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार नौ देवी की मढ़ैया नरौरा जिला बुलंदशहर निवासी अजय की करीब पच्चीस वर्षीय पत्नी ज्योति पुत्री नेमी कई दिनों से अपने मायके में रह रही थी। बीती रात पति से आपसी कहा सुनी हो गई । सुबह अचानक वह अपने कमरे में गई और छत में लगे पंखे के कुंदे पर दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। काफी देर तक जब ज्योति बाहर नहीं आई तो परिजनों ने उसे कमरे में झांकर देखा तो ज्योति फांसी पर झूल रही थी। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। स...