रुद्रपुर, जनवरी 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आवास विकास में किराये के मकान में रह रही अल्मोड़ा की एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। युवती सिडकुल की एक कंपनी में काम करती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, घुरकना अंडोली थाना दन्या जिला अल्मोड़ा निवासी 23 वर्षीय दीया पुत्री महेश राम सिडकुल की एक कंपनी में काम करती थी। करीब दो माह से वह वार्ड नंबर 5 जगतपुरा में किराये के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि दीया दो दिन से अपने कमरे से बाहर नहीं निकली थी और काम पर भी नहीं गई। इस पर शुक्रवार को मकान स्वामी शेखर मंडल और पड़ोसियों को शक हुआ और सुबह नौ बजे उन्होंने दीया के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इधर, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और...