मैनपुरी, जुलाई 5 -- शनिवार दोपहर 18 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे पर लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली। आत्महत्या किए जाने से परिवार में कोहराम है। मृतक परिवार में पिछले पांच वर्ष में यह सातवीं आत्महत्या है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके से फोरेंसिक विभाग की टीम ने नमूने इकट्ठे किए हैं। शनिवार सुबह 10 बजे ग्राम सकत बेवर निवासी जितेंद्र पुत्र रामबरन घर से जामुन खाने जाने की कहकर अपनी बहन का दुपट्टा लेकर निकल आया। थोड़ी देर बाद पिता रामबरन को जब पुत्र नहीं दिखा तो उन्होंने पूछताछ की। जिसके बाद युवक की तलाश शुरू की गई। शनिवार दोपहर को ग्राम दहेड़ में कुलाबे के किनारे सतेंद्र के खेत में खड़े कंज के पेड़ पर जितेंद्र का शव लटका मिला। मृतक जितेंद्र सहित परिवार में पिछले पां...