रांची, नवम्बर 15 -- खूंटी, संवाददाता। जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र की लांदुप पंचायत के लांदुप नीचेटोला गांव में अज्ञात अपराधियों ने 66 वर्षीय कानू मुंडा और उनकी पत्नी 64 वर्षीय गौरी देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात की है। अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दंपति के पड़ोसी चार घरों में बाहर से कुंडी लगा दी थी, ताकि कोई बाहर न निकल पाए। सुबह देर तक दंपति का दरवाजा नहीं खुलने पर मृतक के भतीजे सुगना मुंडा को शक हुआ। सुगना ने ही सबसे पहले गनसा मुंडा को सूचना दी। मृतक के पुत्र गनसा मुंडा ने पुलिस को बताया कि उनके पिता खेतीबाड़ी करते थे और उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। मुखिया से जानकारी मिलने पर मारंगहादा थाना पुलिस ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए स...