लातेहार, अक्टूबर 22 -- चंदवा प्रतिनिधि। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना के पीछे किसी उग्रवादी संगठन या आपराधिक गिरोह का हाथ है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रात के समय कुछ अज्ञात लोग कॉलेज परिसर में घुसे और निर्माण कार्य में लगी जेसीबी और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते आग ने दोनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बेतर पुलिस पिकेट प्रभारी किशोर मुंडा के नेतृत्व में जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। कॉलेज परिसर में काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी नक्सलियों के नाम से पर्चा छोड़कर रंगदारी मांगी गई थी, हालांकि इस घटना स्थल से कोई पर्चा ...