गिरडीह, सितम्बर 15 -- हीरोडीह। हीरोडीह थाना क्षेत्र के बरबावाद गांव में शनिवार देर रात दर्जनभर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने रामप्रसाद पंडित और उनका परिवार पर हमला बोलने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार बदमाश हथियार लेकर रामप्रसाद पंडित के घर अचानक पहुंचे और ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने एक कमरे को खुलवाने की कोशिश की। जब दरवाजा नहीं खोला गया तो जबरन धक्का देकर अंदर घुस गए और जमकर गाली-गलौज करने लगे। सभी बदमाश रामप्रसाद पंडित की तलाश में ही पहुंचे थे। और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। हालांकि परिजनों ने सूझबूझ से रामप्रसाद को छुपा दिया। जिसके बाद शोर-शराबा बढ़ते हीं हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद हीरोडीह थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इस ...