मुंगेर, मार्च 4 -- धरहरा । एक संवाददाता धरहरा थानाक्षेत्र के बरमन्नी मुखैला स्थान के पास जंगल से पुलिस ने सोमवार को एक अधेड़ का क्षतविक्षत शव बरामद किया। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव पर मिले कई जख्म से पीट-पीटकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। शव को सबसे पहले चरवाहे ने देखा। उसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस पहंुची। शव नग्न अवस्था में था। उसके गुप्तांग पर जख्म के कई निशान पाए गये। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अधेड़ की दो- तीन दिन पूर्व ही पीट-पीटकर हत्याकर शव को बरमन्नी जंगल में छीपा दिया गया। बदमाशों ने चेहरे पर कोई केमिकल डालकर पहचान मिटाने का भी प्रयास किया है। शव से कुछ दूरी पर गैलन, कपड़ा, चप्पल, थैला बिखरा पड़ा था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतक शराब के धंधे से जुड़ा था। शराब मामले में ही उसकी हत्या की ...