सोनभद्र, दिसम्बर 4 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी ईको प्वाइंट के पास गुरुवार सुबह एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। लोढ़ी चौकी इंचार्ज ने बताया कि लगभग 55 वर्षीय मृतक कंबल ओढ़े पड़ा हुआ था। उसके पास से कोई पहचान आधार कार्ड आदि नहीं मिला। मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...