कौशाम्बी, अक्टूबर 14 -- नगर पंचायत अजुहा में दो दिवसीय मेला संपन्न हो गया। रविवार की देर रात आकर्षक चौकियां नकलीं। चौकियों को देखने के लिए भारी भीड़ रही। भोर तक लोग मेले में डटे रहे। इस दौरान चौकियां निकलने पर जय श्रीराम का जयघोष होता रहा। अजुहा मेले में आसपास के दर्जनों गांव के लोग पहुंचे। महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े, युवाओं की भीड़ रही। मेले में सजी रोशनी व दर्जनभर आकर्षक चौकियां निकाली गईं। कई कमेटी द्वारा जीटी रोड, भोला चौराहा, ट्रेंड्री मोड़, लाईमंडी, शायरीमाता, सब्जीमंडी, टांडा रोड सहित कस्बे क्षेत्र के संपूर्ण मार्ग को आकर्षक रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया था। पुरानी गल्ला मंडी में लगे झूले, मीना बाजार व झाकियां आदि मेले का मुख्य आकर्षण रहे। डीजे की धुनों पर लोग थिरकते नजर आए। भोर तक मेला गुलजार रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...