कौशाम्बी, जून 16 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद सैनी कोतवाली के टांडा निवासी पुष्पेंद्र सिंह का 20 वर्षीय बेटा विनीत सिंह सोमवार की दोपहर को करीब 12 बजे घर से निकला। गांव के बाहर जंगल में वह पहुंचा। शाम को चरवाहा पहुंचे तो देखा विनीत सिंह औंधे मुंह गिरा था। परिजनों को सूचना दी गई। वह भागकर आए और उसे घर ले गए। बाद में बताया गया कि विनीत सिंह की मौत हो गई। कुछ लोगों ने जहर खाने से मौत की बात कही लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। सैनी कोतवाली पुलिस ने घटना से ही अनभिज्ञता जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...