कौशाम्बी, अगस्त 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार शाम कार्यालय कक्ष में अजुहा प्रकरण के संबंध में एनएचएआई अधिकारियों एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि सड़क सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन किया जाय, ताकि कोई दुर्घटना न होने पाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी अजुहा को व्यापारियों से समन्वय बनाए रखने एवं नाली की साफ-सफाई में सहयोग करने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तारकेश्वर मल्ल व जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...