कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- नगर पंचायत अजुहा के वार्ड सात टांडा रोड में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान नगर पंचायत की गलियां श्रीमद् भागवत के जयकारों से गूंज उठीं। कथा स्थल से निकली कलश यात्रा टांडा रोड से होते हुए जीटी रोड, लाई मंडी, शायरी माता, सब्जी मंडी, सनई मंडी होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी पीत वस्त्र पहन कर सिर पर कलश धारण किए शामिल हुईं। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन और पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक अरुण महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत की कथा एक ऐसी कथा है, जो मानव जीवन के उद्देश्य एवं उसकी दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत की कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों के प्रभाव से म...