कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- आदर्श नगर पंचायत अजुहा का दो दिवसीय दशहरा मेले में रविवार की शाम दूसरे दिन दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में शाम से लेकर सोमवार की भोर तक दर्जनों आकर्षक चौकियां निकाली गई। मेले में रावण बध के साथ ही दो दिवसीय मेले का समापन हुआ। कस्बे का दो दिवसीय दशहरा मेला शनिवार की शाम से शुरू होकर सोमवार की भोर तक चला। रविवार शाम से भोर तक दर्जनों आकर्षक सजीव झाकियों का मेले में आये दर्शकों ने आनंद लिया। इसके बाद रावण वध का आयोजन किया गया। दूसरे दिन मेला देखने के लिए रविवार की शाम से सोमवार की भोर तक दर्शकों की भीड़ भीड़ रही। मेले में आई महिलाओं ने झूले का आनंद लेते हुए विभिन्न प्रकार के जरूरत के सामानों की खरीदारी मीना बाजार से किया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ड्रोन कैमरे से भी पुलिस निगरानी करती रही। शांति व्यवस्थ...