शामली, दिसम्बर 26 -- शहर के बडा बाजार के व्यापारियों ने अजुध्या चौंक से लेकर गांधी चौंक तक की सडक को बीसी तारकोल से बनवाए जाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि इससे जहां नगर पालिका को राजस्व की बचत होगी वहीं व्यापारियों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पडेगा। जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर के बडा बाजार के सैंकडों व्यापारियांे ने कलेक्ट्रेट में डीएम को संबोधित एक ज्ञापन देते हुए बताया कि अजुध्या चौंक से गांधी चौंक स्थित गुलदाने वाले की दुकान तक सीसी सडक तीन टैंडरों में पास की गयी है, उक्त सडक पहले से ही बीसी तारकोल की है, यदि इस सडक पर एक लेयर तारकोल की और डलवा दी जाए तो इससे नगर पालिका को राजस्व की बचत होगी वहीं व्यापारियों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पडेगा। व्यापारियों ने डीएम से अनुरोध किया कि सडक की जांच कराकर मार्...