औरैया, जनवरी 6 -- अजीतमल, संवाददाता।विकास खंड अजीतमल की ग्राम पंचायत अजुआपुर में मनरेगा योजना के तहत फर्जी भुगतान और संगठित भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के तहत ग्राम पंचायत सचिव से 8 जनवरी 2026 को सभी संबंधित अभिलेख तलब किए गए हैं। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए मनरेगा कार्यों में भारी अनियमितताएं की गईं। बिना कार्य कराए लाखों रुपये का भुगतान कर दिया गया। फर्जी री-बोरिंग दिखाकर धन की निकासी, कागजों में मजदूरों की हाजिरी और संदिग्ध फर्मों को भुगतान किए जाने के भी आरोप लगाए गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी एस.के. यादव ने पत्रांक 5236/विविध/शिकायत/2026-27 दिनांक 5 जनवरी 2026 के माध...