सोनभद्र, जून 21 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश की वजह से बीजपुर-रेणुकूट मार्ग पर जरहां में अजीर नदी पर बना डायवर्जन मार्ग डूब गया। डायवर्जन रूट के डूब जाने से वाहनों का आवागमन ठप हो गया, वही श्रमिकों की ड्यूटी भी छूट गई। अजीर नदी पर करीब आठ घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इसी तरह नेमना पुल पर पानी होने पर आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हुई। लोक निर्माण विभाग की तरफ से बनवाई जा रही बीजपुर-रेणुकूट मार्ग पर जरहा में अजीर नदी व नेमना में लंबे समय से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। दोनों जगह निर्माणाधीन पुल का काम पूरा करने में अनियमितता बरती जा रही हैं। क्षेत्र में तीन दिन से रुक-रुक कर तेज बारिश व गुरुवार को तेज बारिश से इलाकों के नदी-नाले उफान पर हैं। शुक्रवार की सुबह जरहा स्थित अजीर नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास बन...