बिजनौर, सितम्बर 8 -- एचसीएफ यूनाइटेड फार्मासिस्ट एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अरविंद गौतम एवं प्रदेश अध्यक्ष तुषार वशिष्ठ के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष (छात्र प्रकोष्ठ) सोमवीर राठौर की संस्तुति पर नगर निवासी अजीम अहमद को प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ पद पर मनोनीत किया गया है। अजीम अहमद की नियुक्ति को लेकर संगठन में उत्साह का माहौल है। माना जा रहा है कि उनके अनुभव और सक्रिय कार्यशैली से संगठन को नई दिशा व ऊर्जा मिलेगी। संगठन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अहमद अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से करेंगे तथा संगठन की नीतियों और सिद्धांतों को प्रत्येक फार्मासिस्ट तक पहुँचाते हुए संगठन को और अधिक गतिशील बनाएंगे।नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष अजीम अहमद ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी ग...