रामपुर, मई 7 -- सैदनगर। अजीमनगर थाने में बुधवार को आंखों का फ्री कैंप लगाया जाएगा। डॉक्टरों की टीम आंखों से संबंधित बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवा देगी। साईं हॉस्पिटल रुद्रपुर के द्वारा बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अजीमनगर थाने में आंखों का निशुल्क कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें आंखों की जांचे मशीनों के द्वारा की जाएंगी। मरीजों को मोतियाबिंद एवं नाखून के ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत निशुल्क किए जाएंगे। स्विट्जरलैंड की फेंको मशीन एवं दूरबीन विधि के द्वारा बिना टांके बिना चीरा बिना आंख में इंजेक्शन लगाए किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...