लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के कला मंडपम में ग्रीष्मकालीन संगीत और कला अभिरुचि कार्यशाला के मंच प्रस्तुति में प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां हुए शास्त्रीय गायन, बांसुरी, कथक, भरतनाट्यम, सितार, पखावज, तबला, पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, ढोलक, लोकनृत्य और लाइट म्यूजिक ने लोगों का मन मोह लिया। गौरतबल है एक माह प्रशिक्षण के बाद यह मंच प्रस्तुति आयोजित हुई थी। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। मंच प्रस्तुति का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। मौके पर कुलसचिव डॉ. सृष्टि धवन, प्रो. कुमकुम धर, पं. धर्मनाथ मिश्र, किरीट राठौड़ (आईपीएस) आदि रहे। सबसे पहले एकता मिश्रा के निर्देशन में कथक नृत्य प्रशिक्षण प्राप्त कर...