अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया, वरीय संवाददाता शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि विशिष्ट शिक्षक अपना एरियर का विपत्र खुद बनाकर जमा करेंगे। जबकि शिक्षकों ने इसे अजीबोगरीब आदेश करार दिया है। उनका कहना है कि पहले यह एरियर विभाग से बनता था। इस आदेश से जिले के विशिष्ट शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। उनका कहना है कि आखिर जिले के विशिष्ट शिक्षक अपना बकाया अंतर वेतन यानि एरियर का विपत्र खुद कैसे बनाए। यह आदेश आखिर किसी गाइडलाइन के तहत जारी किया गया है, किसी को समझ में नहीं आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी और मार्च में सक्षमता वन और टू देकर नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षको को विभाग द्वारा 25 हजार रुपए मूल वेतन पर अन्य भत्ते जोड़कर वेतन दिया गया। यह व्यवस्था विशिष्ट शिक्षक बनने की तिथि से से सितंबर तक रही। फिर वेतन संरक्षण का लाभ दे...