पटना, नवम्बर 26 -- आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र में उम्र का अंतर 76 साल का है। अब जरूरत पड़ी तो आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार करवाने आवेदक पहुंचे। दरअसल, बेगूसराय के रहने वाले सत्यम कुमार का जन्म 1998 में हुआ था, लेकिन इनके आधार कार्ड पर 1922 जन्म वर्ष अंकित है। इसे सुधार के लिए पटना जीपीओ में आवेदन किया है। शुरुआत में तो पटना जीपीओ ने सुधार नहीं होना बता कर आवेदन नहीं करने को कहा। लेकिन, जब ये नहीं मानें तो स्व घोषणा लेकर आवेदन लिया गया। अब पटना जीपीओ इनके आवेदन को ऑनलाइन यूआईडीआईए के पास भेजा है। इसकी जांच होगी। अगर ऑपरेटर से गलती हुई होगी तो इसमें सुधार होगा। ऐसा ही एक मामला पटना जीपीओं में उम्र बदलाव को लेकर आया है। नवादा का रहने वाला कुमार गौरव का जन्म वर्ष 2012 में हुआ, लेकिन आधार पर वर्ष 2007 हो गया है। पांच साल का उम्र में अंतर ...