गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। धनवापुर गांव में बना अजीत स्टेडियम में फैली गंदगी की सफाई नगर निगम की ओर से शुरू कर दी गई है। स्टेडियम परिसर में फैली गंदगी की बदबू, रेट से लेकर पड़ी गिट्टी की सफाई करा दी गई। अब बाकी कार्य करने लिए निर्माण सामाग्री परिसर में रखवा दिया गया है। 28 मई के अंक में हिन्दुस्तान ने अजीत स्टेडियम में गंदगी के बीच खिलाड़ी प्रशिक्षण लेने को मजबूर को प्रकाशित किया था। इसके बाद निगम की ओर से स्टेडियम परिसर की सफाई कार्य शुरू कर दिया। जिला खेल विभाग की ओर से अजीत स्टेडियम में जूडो खेल नर्सरी संचालित होती है। स्टेडियम के मैदान में घास फूस उगा हुआ था। पीने के पानी व्यवस्था तक नहीं है। यहां जूडो-कराटे के सौ से अधिक खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि रखरखाव के अभाव में अजीत स्टेडियम ब...