लखनऊ, अक्टूबर 30 -- विभूतिखंड के चर्चित उप प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में एमपी एमएलए कोर्ट में गवाही शुरू हो गई है। बुधवार को घटना के गवाह मोहर सिंह से आरोपी पक्ष के वकील ने जिरह की। कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हरवंश नारायण ने गवाह मोहर सिंह से आगे की जिरह के लिए 6 नवंबर की तारीख तय की है। गवाह मोहर सिंह जिरह के दौरान बताया कि घटना वाले दिन वह अजीत सिंह के साथ था और उसके सामने ही ताबड़तोड़ गोलियां मारकर अजीत की हत्या की गई थी। इस घटना के दौरान मोहर सिंह को भी दो गोलियां लगी थी। घटना के प्रत्यदर्शी गवाह मोहर सिंह ने अपनी सुरक्षा के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की। जिस पर कोर्ट ने विशेष कमेटी को पत्र लिखकर गवाह को सुरक्षा दिए जाने का आदेश दिया है। इसके पहले मामले के गवाह के वकील ने सुरक्षा दिए जाने की मांग वाली अर्जी दाखिल कर बताया कि मोहर सिंह प...