धनबाद, जून 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। अजीत कुमार गुटगुटिया यूनियन क्लब के निर्विरोध वर्किंग प्रेसिडेंट बन गए हैं। इसके लिए शनिवार को पर्चा दाखिल करने वाले जितेंद्र कुमार नायर ने अपना नाम वापस ले लिया। ज्वाइंटर सेक्रेटरी पद पर सिर्फ सरोज कुमार सिंह और ट्रेजरर के लिए सिर्फ राजेश सिन्हा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। बता दें कि यूनियन क्लब चुनाव के लिए शनिवार को नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी। वर्किंग प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार जितेंद्र कुमार नायर ने अपना नाम वापस ले लिया है। इनके नाम वापस लेने से अजीत कुमार गुटगुटिया निर्विरोध वर्किंग प्रेसिडेंट हो गए। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव मेंबर पद के लिए पर्चा दाखिल करने वाले अनिल कुमार ने भी अपना नाम वापस ले लिया है। अब सिर्फ सेक्रेटरी, वाइस प्रेसीडेंट और एग्जीक्यूटिव मेंबर पद के लिए चुनाव होगा। र...