मदन जैड़ा, मई 8 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मुलाकात की। उनके बाद केंद्रीय गृह सचिव ने पीएम से मिलकर हालात की जानकारी दी। इसके बाद पीएम ने सभी प्रमुख विभागों के सचिवों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है। माना जा रहा है कि इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हाल के घटनाक्रमों और राष्ट्रीय तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न मंत्रालयों के बीच कॉर्डिनेशन की समीक्षा की गई। इस उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न विभागों और सरकारी एजेंसियों के बीच बेरोक-टोक समन्वय और कार्यकलाप निरंतरता की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि सभी विभागीय सचिव अपने-अपने विभागों की कार्यप्रणाली और प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान दें। प्रधानमंत्...