मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- कांटी। बीबीगंज स्थित नवनिर्वाचित विधायक अजीत कुमार के आवास पर शनिवार की सुबह नेताओं और समर्थकों का तांता लगा रहा। अजीत कुमार को माला पहनाकर व बुके देकर जीत की बधाई दी। विधायक ने सभी लोगों का आभार जताया। फूलों से सजे आवास पर समर्थकों, परिजनों व रिश्तेदारों के चेहरे खिले हुए थे। इस दौरान एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। समर्थकों का कहना था कि अनुभव के साथ सामाजिक व राजनीतिक कद के हिसाब से एकबार फिर से अजीत कुमार मंत्री बनेंगे। दोपहर में अजीत कुमार पटना के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...