बेगुसराय, जुलाई 15 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर दर्ज फर्जी मुकदमे के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मंगलवार को जोरदार प्रतिरोध मार्च निकाला। जिला कार्यालय से निकला जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पटेल चौक पर पहुंचा, जहां सभा का आयोजन किया गया। जुलूस के दौरान अजीत अंजुम पर एफआईआर क्यो,हिटलरशाही नहीं चलेगी, मोदीशाही नहीं चलेगी,जनतंत्र पर हमला बंद करो,जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा।सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि बेगूसराय के बेटे और अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पत्रकार अजीत अंजुम ने मतदाता सूची के सघन पुनरीक्षण में हो रही गड़बड़ियों और आम नागरिकों को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश को बेनकाब किया है। उनके ऊपर फर्जी मुकदमा लोकतंत्र पर सीधा हमला है ज...