औरैया, नवम्बर 22 -- अजीतमल, संवाददाता। बाबरपुर-फफूंद मार्ग पर बीघेपुर गांव के निकट शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम तुलसीपुर फफूंद निवासी 22 वर्षीय जितेंद्र पुत्र राजेंद्र और उसका चचेरा भाई 25 वर्षीय विकास पुत्र आशाराम निमंत्रण में शामिल होने के लिए बाइक से निकले थे। जैसे ही दोनों बीघेपुर गांव के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हगीरों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी अजीतमल ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक विकास ऑटो चलाकर ...