औरैया, अगस्त 19 -- अजीतमल, संवाददाता। जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास एवं ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आकांक्षी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खंड अजीतमल के ग्राम सिकरोड़ी में सोमवार को शिविर आयोजित हुआ। शिविर में आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, चिकित्सा सेवाएं, कृषि, कौशल विकास, उद्योग, विद्युत, पशुपालन, पेंशन योजनाएं और राजस्व विभाग समेत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। स्टॉलों के माध्यम से आवास योजना ग्रामीण के 33, शौचालय के 18, निराश्रित महिला पेंशन के 5, वृद्धावस्था पेंशन के 6, दिव्यांग पेंशन के 6, मनरेगा के तहत 4 श्रमिकों द्वारा कार्य की मांग और 4 लोगों द्वारा जॉब कार्ड हेतु आवेदन किए गए। ग्राम में समतलीकरण के 2, मिनी किट के 2...