औरैया, दिसम्बर 12 -- कोतवाली क्षेत्र के चावरपुर निवासी रामबाबू ने पुलिस को तहरीर दी कि उनका पुत्र रोहित 18 नवंबर को अटसू बाजार से घर लौट रहा था, तभी ट्रैक्टर नंबर यूपी 79 ए एफ 7744 के चालक की लापरवाही से रोहित को टक्कर लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुत्र का इलाज चलने के दौरान पिता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...