रामपुर, मई 6 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अजीतपुर बाइपास पर रविवार शाम हुए भीषण हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों अमरोहा में एक कंपनी में साथ काम करते थे। वे पीलीभीत में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पीलीभीत जिले के भिकारीपुर गांव निवासी रोहित(25) अमरोहा जिले के गजरौला में रहकर एक कंपनी में कार्य करते थे। इसी कंपनी में गजरौला के जलालनगर निवासी विष्णु कुमार (24) भी काम करता था। एक साथ कार्य करने के दौरान दोनों में मित्रता हो गई थी। सोमवार को रोहित के गांव में एक शादी समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए दोनों रविवार की शाम सात बजे गजरौला से निकले थे। जैसे ही उनकी बाइक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अजीतपुर बाइपास पर पहुंची तो एक अज्ञात वाह...