पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- पीलीभीत में पूरनपुर के अजीतपुर पटपरा में रविवार सुबह नेपाल के दो हाथियों के पहुंचने से अफरातफरी मच गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब हाथियों को सरसों और गन्ने की फसल में घूमते देखा तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। जैसे तैसे हाथियों को खदेड़ा गया और वन विभाग को सूचित किया गया। ग्रामीण लालाराम, ओमप्रकाश, यादराम, रामविलास, दीनदयाल और भजनलाल ने बताया कि हाथियों ने उनके खेतों की फसल रौंद दी है। खेतों में जगह-जगह हाथियों के पदचिह्न साफ दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। माला रेंज के रेंजर रोबिन सिंह ने बताया कि जंगल से करीब दो किलोमीटर दूर अजीतपुर पटपरा क्षेत्र में दो हाथियों के होने की जानकारी मिली थी। स्टाफ को मौके पर भेज दिया गया है। हाथियों की गतिविधिय...