रामपुर, जुलाई 20 -- रामपुर। आने वाले दिनों में अजीतपुर क्षेत्र में शाहबाद मार्ग पर होने वाले जलभराव से राहत मिल सकेगी। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान के बोले रामपुर के तहत उठाए गए मुद्दे को जिला प्रशासन ने बड़ी गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी ने तीन दिन में दो बार मौका मुआयना किया। साथ ही डीएम के आदेश पर जिला पंचायत ने नाले की खुदाई शुरू करा दी है। मालूम हो कि बीते 16 जुलाई के अंक में हिन्दुस्तान ने बोले रामपुर के तहत अजीतपुर की ड्रेनेज व्यवस्था, सड़कों की बदहाली, नालों के ओवरफ्लो की समस्या को उजागर किया था। जिसमें स्पष्ट किया गया था कि आए दिन अजीतपुर मार्ग और गोकुलधाम को जाने वाले मार्ग पर बारिश और नाले के पानी का ओवरफ्लो होता है, जिस पर जिलाधिकारी खुद पालिका की टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान पाया कि अजीतपुर चौकी के पास एक नाला जो मुख...