गिरडीह, मार्च 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नोएडा में 3 से 7 मार्च तक हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में सदर प्रखंड के अजीडीह के रमाकांत मिश्रा के पुत्र मानस मयंक अर्पित ने वायलिन वादन कर परचम लहराया। मानस वायलिन वादन में विनर घोषित हुए। तबला पर संगत आशुतोष सोनी ने किया। मानस की इस सफलता पर इनके परिवार के साथ उनके चाहने वालों में बधाई दी है। मानस तीन वर्षों से खैरागढ़, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से वायलिन की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसी यूनिवर्सिटी का मानस प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इसके पहले मानस ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के 38 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच राष्ट्रीय स्तर की युवा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए स्थान सुरक्षित कर लिया ...