लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अजीज अहमद को प्राविधिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है। वह विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा के साथ-साथ निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। अभी तक विभाग के विशेष सचिव रहे अन्नावि दिनेश कुमार के पास यह पदभार था। उनके स्थानांतरण के बाद इस रिक्त पद पर मंगलवार को तैनाती कर दी गई। प्राविधिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव प्रभाकर चंद्र मिश्रा की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...