शाहजहांपुर, मई 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर की अजीजगंज कॉलोनी में 28 अप्रैल को हुए सनसनीखेज गोलीकांड और हत्या की गुत्थी को जिला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें दो को शुरुआती जांच में दबोचने के बाद शनिवार रात मुख्य आरोपी और 25 हजार के इनामी बदमाश शेरू पुत्र रामभरोसे को बरेली मोड़ साउथ सिटी के पास एक जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में शेरू के दोनों पैरों में गोली लगी, जबकि एक सिपाही दीपेंद्र चौधरी भी घायल हो गया। घायल सिपाही व मुख्य आरोपी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 48 घंटे में हत्या में शामिल रामनिवास पुत्र बांकेलाल और सुमित पुत्र रामन...