बागपत, मई 4 -- राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की पुण्यतिथि 6 मई को श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि 6 मई को राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय बागपत एवं श्री विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज छपरौली में मुख्य कार्यक्रम के उपरांत 12 बजे राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय बड़ौत पर स्व. चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी जायेगी। कार्यक्रम छपरौली के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में स्थित चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...