बारामती, जनवरी 28 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता अजित पवार (66) का बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती के पास एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। अधिकारियों और चश्मदीदों के अनुसार, उनका विमान लैंडिंग के वक्त हवा में अस्थिर दिखाई दिया और जमीन पर गिरते ही उसमें जोरदार धमाका हुआ। पुलिस अधिकारियों और फ्लाइट रडार के आंकड़ों के मुताबिक, अजित पवार के विमान ने मुंबई से सुबह 8:10 बजे उड़ान भरी थी। वे 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे। विमान को बारामती हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन सुबह करीब 8:45 बजे रडार से उसका संपर्क टूट गया और 8:50 बजे यह हादसा हो गया। इस निजी विमान में अजित पवार समेत कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें पायलट और अन्य सहयोगी शामिल थे। पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP) संदीप सि...