मुंबई, सितम्बर 6 -- महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों एक वीडियो को लेकर गरमा गई है। वीडियो में उपमुख्यमंत्री अजित पवार सोलापुर (ग्रामीण) की डिप्टी एसपी अंजना कृष्णा को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। जो शुरुआत में एक तीखी नोकझोंक थी, अब एक बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले चुकी है।विवाद की नई कड़ी: अमोल मिटकरी का पत्र इस पूरे मामले में ताजा मोड़ तब आया जब अजित पवार गुट के एनसीपी के एमएलसी अमोल मिटकरी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को पत्र लिख डाला। इस पत्र में उन्होंने अंजना कृष्णा की शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच की मांग की। आलोचकों का कहना है कि यह कदम एक महिला अधिकारी को परेशान करने की सोची-समझी कोशिश है, जो केवल अपने कर्तव्य का पालन कर रही हैं।सामाजिक कार्यकर्ताओं का विरोध सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया खुलकर अंजना क...