नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- महाराष्ट्र के पुणे के मुंधवा इलाके में राज्य सरकार की 40 एकड़ 'महार वतन' जमीन महज 300 करोड़ में अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी नामक कंपनी को ट्रांसफर किए जाने के आरोपों से महाराष्ट्र की सियासत में तूफान मच गया है। इस कंपनी में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार साझेदार हैं। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि इस जमीन का बाजार मूल्य करीब 1,800 करोड़ है, जबकि सौदे में 21 करोड़ की स्टांप ड्यूटी भी माफ कर दी गई। विवाद बढ़ने पर महायुति सरकार ने पांच सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है और संबंधित अधिकारी रविंद्र तारु को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। फडणवीस ने कहा, "प्रारंभिक तौर पर मामला गंभीर प्रतीत होता है। मैंने भूमि अभिलेख, IGR और अन्य राजस्व...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.