बरामती, जनवरी 28 -- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार को निधन हो गया। महाराष्ट्र के बारामती मेंम एक प्लेन क्रैश में पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। अब हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी में विमान तो नहीं दिख रहा है लेकिन क्रैश के बाद आसमान तक उठा आग का गोला और काले धुएं का गुबार दिख रहा है। घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर एक हाईवे के किनारे लगे सीसीटीवी वीडियो में प्लेन क्रैश का वीडियो रिकॉर्ड हुआ है। सीसीटीवी वीडियो में 28 जनवरी, बुधवार के सुबह 8:45 का समय दर्ज है। एक दुकान के पीछे काफी दूर अचानक आग का गोला उठता दिखता है। कुछ सेकेंड्स के बाद आग का गोला काले धुएं के गुबार में बदल जाता है। बताया जा रहा है कि जमीन पर विमान के टकराने के तुरंत बाद इसमें बड़ा धमाका हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ...