नई दिल्ली, जनवरी 30 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जिस प्लेन क्रैश में मारे गए उसे कैप्टन सुमित कपूर उड़ा रहे थे। बुधवार को हुए हादसे में पवार और सुमित समेत पांच लोगों की जान चली गई। गुरुवार को कैप्टन सुमित का दाह संस्कार दिल्ली में किया गया। सुमित के दोस्तों का कहना है कि वह उस दिन विमान नहीं उड़ाने वाले थे। किसी और पायलट के हिस्से यह जिम्मेदारी थी, लेकिन उसके ट्रैफिक जाम में फंस जाने की वजह से सुमित को अचानक भेजा गया। एनडीटीवी ने सुमित के दोस्तों से बातचीत के आधार पर एक रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक सुमित कपूर कुछ दिन पहले ही हॉन्ग-कॉन्ग से लौटे थे। घटना से कुछ घंटे पहले ही उन्हें अजित पवार की फ्लाइट को बारमती ले जाने का असाइनमेंट मिला था। अजित पवार को अपने गृह नगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करने जाना था। दिल्ली की एयरलाइंस क...