नई दिल्ली, मई 26 -- पिछले सीजन आईपीएल का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 में सिर्फ पांच मुकाबले जीत सकी, जबकि सात में उसे हार का सामना करना पड़ा। कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में कोलकाता की टीम लगातार जीत हासिल नहीं कर सकी, जिसके कारण वह प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने आखिरी लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से 110 रनों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अजिंक्य रहाणे को टीम से आगे खुद को रखने के लिए फटकार लगाई है। वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा, ''ये कहीं नहीं लिखा हुआ है कि कप्तान को टॉप-3 में ही बल्लेबाजी करनी है। पंत को देखिए, वह अपने से आगे खिलाड़ियों को भेज रहा था क्योंकि वे फॉर्म में थे और लखनऊ ने इसका फायदा उठाया। कोलकाता भी यही ...