नई दिल्ली, फरवरी 17 -- अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम में वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। वह अपने बल्ले से जवाब देना चाहता है। अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। रहाणे को अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद नजरअंदाज कर दिया गया था। चयनकर्ताओं ने उनकी जगह युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया। अजिंक्य रहाणे अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ अब खबरों में भी बने रहना चाहते हैं। अजिंक्य रहाणे ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''मैं हमेशा शर्मिला था, अब मैं खुल गया हूं। मेरा ध्यान अब क्रिकेट खेलने पर है और घर जाने पर। इससे पहले मुझे किसी ने नहीं बताया था। आज भी कभी कभार मुझे लगता है कि बस क्रिकेट खेलो और घर जाओ। अब मुझे कहा जा रहा है कि मुझे अपनी मेहनत के बारे में बात करनी चाहिए। लोग कहते हैं कि आपको खबरों में बने रहन...