धनबाद, अगस्त 20 -- झरिया, प्रतिनिधि। अजा एकादशी पर मंगलवार को श्री श्याम मंदिर झरिया धाम से भव्य निसान शोभा यात्रा निकाली गई। निसान यात्रा में 131 श्याम भक्त हाथों में निसान और मुंह से जय श्री श्याम, सावले सरकार की जयकारा लगा रहे थे। इसके पूर्व मंदिर परिसर में पंडित कैलाश पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ निसान पूजन कराया। यजमान के रूप में शीला चौखानी, विमला देवी,संतोष देवी अग्रवाल बैठी थी। निसान पूजन के बाद खुले वाहन पर फूल मालाओं से सुशोभित बाबा के भव्य दरवार व गाजे बाजे के साथ निसान शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली। जो लाल बाजार, लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड़, चार नम्बर मोड़, धर्मशाला रोड़ होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। जहां पर बारी बारी से भक्तों ने बाबा चरणों में निसान अर्पित किया। भक्तों ने बाबा को निशान अर्पि...