नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Aja ekadashi 2025 Upay: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। हर साल भादो माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल अजा एकादशी 19 अगस्त को है। अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। जानें अजा एकादशी के दिन किन उपायों को करना चाहिए। 1. अजा एकादशी के दिन गाय के दूध में थोड़ा सा केसर मिलाकर भगवान विष्णु को भोग लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से नकारात्मकता दूर होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। यह भी पढ़ें- 18 या 19 अगस्त अजा एकादशी कब है? जानें डेट, महत्व, पूजन व व्रत पारण मुहूर्त 2. एकादशी के दिन शाम के समय मुख्य द्वार पर और ...