भभुआ, अप्रैल 19 -- डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जिले में 71 टोलों में लगे शिविर अजा-अजजा टोलों में आयोजित विशेष शिविर में 22 विभागों के अफसर लिए भाग (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा जिले 71 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को विशेष विकास शिविर लगाया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा सैकड़ों लाभुकों के बीच जन्म प्रमाणपत्र, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया। इस बात की जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे ने दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। इस विशेष विकास शिविर के माध्यम से 22 तरह ...