मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- अजय कुमार पांडेय, मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनावों में पिछले डेढ़ दशक में महिलाओं का मत प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं का बड़ी संख्या में मतदान करना प्रमुख कारण माना जा रहा है। 2015 और उसके बाद के चुनावों में अजा-अजजा वर्ग की महिलाओं का मतदान के प्रति रूझान को देखने पर पता चलता है कि इस वर्ग की महिलाओं का न केवल मतदान प्रतिशत चुनाव दर चुनाव बढ़ा है, बल्कि वे अपने समुदाय के पुरुषों से अधिक संख्या में भी मतदान कर रही हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़े भी इसकी पुष्टि करते हैं। चुनावी विश्लेषक इसके पीछे पिछले कुछ सालों से महिलाओं के बीच चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को प्रमुख कारण मानत...